Posts

Showing posts from May, 2018

अकल बादाम खाने से नहीं ठोकर खाने से आती है

अकल बादाम खाने से नहीं ठोकर खाने से आती है दोस्तों जब मै  छोटा था और जब मम्मी सुबह बादाम खाने को देती तब मेरे पापा रोजाना एक बात कहा करते थे बेटा तुम कितने भी बादाम कहा लो मगर जो ज़िंदगी तुम्ह समझ (अकल)  सिखाएगी वो तुम चाहे कितने भी बादाम खा लो वो तो तुम्ह आने वाला समय सिखाएगा क्यों की बेटा अकल बादाम खाने से नहीं ठोकर खाने से आती है और वो बात मेरे पापा की मुझे आज तक याद हे दोस्तों और जब में बडा होने लगा और जब मुझे अपने फैसले खुद लेने पड़ते तब मुझे समझ आता मेरे पापा की कही वो बात क्यों की यह जरूरी नहीं था के जो फैसला मेने लिया है  वो सही है के नहीं जब में उस काम को कर लेता तब समझ आता के मेने सही फैसला लिया है  या गलत पर मै  दोस्तों उस बात को आज तक नहीं भूल पाया अगर दोस्तों मेरे पापा की कही बात आपको सही लगती हे तो अपना कोई ऐसी घटना कमेंट में लिखिए जिसने आप को बदल दिया और आज खुश हैं  के वो घटना हुई जिसकी वजह से आज मै एक अच्छी जगह हु दोस्तों प्लीज कमेंट जरूर करे देखना आप को अपनी वह घटना शेयर कार के कितनी ख़ुशी मिलती है  प्लीज सब्सक्राइब ...